Ghaziabad : गाजियाबाद गंग नहर में एक महिला का नग्न अवस्था में शव मिला है जिसकी उम्र लगभग 30 से 35 वर्ष है
श्रीमान जी आज दिनांक 02 मार्च 2022 को डायल 112 एवं कंट्रोल रूम जनपद गाजियाबाद के माध्यम से थाना निवाड़ी जनपद गाजियाबाद गंग नहर में पीछे से शव बह कर आने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर थाना निवाड़ी जनपद गाजियाबाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि सौदा नहर पुल के पास गंग नहर में झाड़ियों में उलझा हुआ एक अज्ञात शव महिला का मिला है जिसके शरीर पर कोई वस्त्र नहीं है जिसकी लंबाई लगभग 5 फुट 6 इंच के करीब आयु लगभग 30-35 वर्ष प्रतीत होती है जो 20 से 25 दिन पुराना प्रतीत होता है यदि किसी थाने से संबंधित हो तो थाना निवाड़ी जनपद गाजियाबाद से संपर्क करें संपर्क मोबाइल नंबर 8979929708/ 9458567672/ 9643322932